Disclaimer

 सभी साधनाएं सिर्फ यह समझने के लिए हैं कि तंत्र क्या है और तंत्र साधना किस विधि से कैसे की जाए। इसे गुरु के सानिध्य में ही करना चाहिए। लाभ-हानि के लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे.विशेष सूचना- अगर आप अध्ययात्म, धर्म, साधना, उपासना को नही मानते तो यह आपके लिये नही है. सभी साधनाएं सिर्फ जानकारी के लिये बनाई गई है. अगर आप इसका अभ्यास करना चाहते है तो किसी जानकार या किसी के मार्गदर्शन मे अभ्यास करने की कोशिश करे. बिना मार्ग दर्शक के अभ्यास करना सही नही माना गया है. साधना हमेशा निःस्वार्थ भाव से समाजसेवा या समाज को लाभ पहुचाने के इरादे से करना चाहिये. इन प्रयोगो का अभ्यास अनैतिक कार्यो के लिये न करे. फिर भी अगर आप अभ्यास करते है तो साधना/अभ्यास से संबंधित लाभ-हानि, अनैतिक कार्य, वाद-विवाद की जिम्मेदारी किसी ब्यक्ति पर नही होगी.

Powered by Blogger.