चतुरा लक्ष्मी बीज मंत्र

 चतुरा  लक्ष्मी बीज मंत्र

साधना विधान

1-यह प्रयोग 45 दिन का है.
2- श्वेत वस्त्र और आसन
3- दिशा पूर्व दिशा
4-प्रतिदिन 21 माला जप इस साधना दीपक जला  के  चतुरा लक्ष्मी आवाहन कर के करे
चारो बीजाक्षर लक्ष्मी का चार बीज मंत्र है

मंत्र-- ऐं श्रीं ह्रीं क्लीं
अनुष्ठान पूरा होने के बाद कमलगट्टे की माला को पूजा स्थान पर रख दें। इसे लें प्रयोग पूरा होने पर आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती हैं और किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहती.




Powered by Blogger.