व्यापार वृद्धि प्रयोग---प्रेत योनि अथवा पितृदोष निवारण---महाकाली स्तोत्र

 महाकाली स्तोत्र का साधक जो हर दिन पाठ करता है, भोग और मोक्ष की नित्य दिनचर्या का भोग, भक्त को शक्ति प्रदान करने वाला, अनेकों पापों का नाश करने वाला, शत्रु को जीतने वाला सबसे अद्भुत पाठ है। महाकाली स्तोत्र का नित्य जाप करने से साधक के भीतर शक्ति उत्पन्न हो जाती है ! इसमें साधक में आती है प्रेरक ऊर्जा! महाकाली स्तोत्र काली को बहुत प्रिय है।



Powered by Blogger.