“आदित्य भैरव सायुज्य श्री सौभाग्य कृ त्या प्रयोग”
“गुह्य रहस्य पद्धति”
लुप्त तंत्र ग्रन्थ प्रमाण हैं उन उच्चस्तरीय साधनाओं के जिनका प्रयोग कर साधक अपनी जीवन शैली में अमूल चूल परिवर्तन कर सकता है और वर्ष भर के लिए श्रेष्ठता तो प्राप्त कर ही सकता है ,ऐसा ही एक ग्रन्थ है “गुह्य रहस्य पद्धति” जो पूरी तरह दिनों ,महीनों और वर्षों को अनुकूल बनाने और गतिमान वर्ष,माह और दिवस के अधिष्ठाता ग्रह ,देव शक्ति,मातृका और मुंथा को वश में करके स्वयं का भाग्य लेखन करने की गुह्यतम पद्धति पर आधारित है ,पूरा ग्रन्थ ही २२८ प्रयोगों से युक्त है,भिन्न भिन्न दिवसों और माहों के अपने अपने प्रयोग हैं.